Site icon Hindi Dynamite News

Baghpat News: ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर परिवार पर टूटा आसमानी कहर, मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के 8 लोग घायल

यह हादसा रविवार तड़के लगभग 4 बजे हुआ। जब किशनपुर बराल निवासी गुलफाम अपने 11 सदस्यीय परिवार के साथ ईंट भट्ठे पर बने कच्चे मकान में सो रहा था। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास खबर
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
Baghpat News: ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर परिवार पर टूटा आसमानी कहर, मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के 8 लोग घायल

बागपत: जिले के सिंगोली तगा गांव में रविवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। जब तेज बारिश के कारण एक मजदूर परिवार के कच्चे मकान की छत गिर गई। हादसे में एक ही परिवार के आठ सदस्य घायल हो गए। घायलों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, यह हादसा रविवार तड़के लगभग 4 बजे हुआ। जब किशनपुर बराल निवासी गुलफाम अपने 11 सदस्यीय परिवार के साथ सिंगोली तगा स्थित ओम ईंट भट्ठे पर बने कच्चे मकान में सो रहा था। गुलफाम और उसका परिवार यहां रहकर ईंट पथाई का काम करता है। शनिवार देर रात तेज बारिश शुरू हुई और उसी दौरान अचानक कच्चे मकान की छत भरभरा कर गिर पड़ी। पूरा परिवार मलबे में दब गया।

ये लोग हुए घायल

मकान गिरने की आवाज और परिवार के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के मजदूर दौड़े। उन्होंने तुरंत मलबा हटाकर दबे हुए लोगों को बाहर निकाला। हादसे में गुलफाम (40), उनकी मां निजरा (65), पत्नी नसरीन (36), बेटी सुहाना (15), बेटा जैद (10), बेटी आएशा (4), आठ माह की बेटी अलीना और बेटा तोहिद (11) घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के लिए सभी को नजदीकी डॉक्टर के पास ले जाया गया।

इन लोगों की हालत नाजुक

गंभीर रूप से घायल गुलफाम, तोहिद और आएशा को हालत बिगड़ने पर गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी प्रशासन को दी और पीड़ित परिवार की सहायता की मांग की है। लोगों का कहना है कि गरीब मजदूर परिवार के पास ना तो पक्की छत है, ना ही इलाज का खर्च उठाने की क्षमता। प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि वह इस हादसे में घायल हुए लोगों के इलाज और पुनर्वास के लिए आर्थिक मदद उपलब्ध कराएगा।

Exit mobile version