Site icon Hindi Dynamite News

Lakhimpur Kheri: जेल मंत्री से मिले मनरेगा महासंघ के अध्यक्ष ऋषि संतोष कुमार शर्मा, पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा

यूपी के लखीमपुर खीरी जनपद में मनरेगा महासंघ के अध्यक्ष और जेल मंत्री ने मुलाकात की। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Lakhimpur Kheri: जेल मंत्री से मिले मनरेगा महासंघ के अध्यक्ष ऋषि संतोष कुमार शर्मा, पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुरी खीरी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां मनरेगा मजदूर मिस्त्री महासंघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्वकर्मा समाज के वरिष्ठ नेता ऋषि संतोष कुमार शर्मा ने उत्तर प्रदेश सरकार के जेल एवं कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान से लखनऊ स्थित उनके आवास पर भेंट कर पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। यह भेंट 27 मई 2025 को शाम 5 से 6 बजे के बीच हुई।

वार्ता के दौरान शर्मा ने कही बड़ी बात
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक वार्ता के दौरान शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों को उनके माता-पिता, भाई-बहन, पत्नी और बच्चों से प्रतिमाह एक बार भेंट करने की अनुमति मिलनी चाहिए। उन्होंने बताया कि कई बार निर्दोष लोगों को झूठे मुकदमों में जेल भेज दिया जाता है, ऐसे में यह सुविधा उनके लिए सहारा बन सकती है।

संतोष कुमार शर्मा ने की मांग
संतोष कुमार शर्मा ने यह भी मांग की कि न्याय पंचायत स्तर पर छोटे अपराधों के आरोपियों के लिए स्थानीय जेल/कारागार की व्यवस्था की जाए, जिससे अनावश्यक भागदौड़ कम हो सके। एक महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी जेलों में मनरेगा मजदूर एवं मिस्त्री नेताओं को विभिन्न पदों पर मनोनीत किया जाए।

अपर मंडल आयुक्त नरेंद्र सिंह से की मुलाकात
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जेल में बंद कैदियों के मनरेगा जॉब कार्ड बनवाए जाएं, जिससे उन्हें किसानों के खेतों में कार्य करने का अवसर मिले। इसके बदले मजदूरी की आधी राशि राज्य सरकार और आधी किसान द्वारा दी जाए। यह व्यवस्था कैदियों के परिवारों, विशेषकर बच्चों के पालन-पोषण में सहायक हो सकती है। इसके अतिरिक्त संतोष शर्मा ने लखनऊ में अपर मंडल आयुक्त नरेंद्र सिंह से भी मुलाकात कर विभिन्न जनसमस्याओं पर चर्चा की।

इस अवसर पर मौजूद रहे ये लोग
भेंट के बाद उन्होंने मकबूलगंज, लखनऊ स्थित भगवान विश्वकर्मा मंदिर पहुंचकर दर्शन व पूजा-अर्चना की। वहां उन्होंने वरिष्ठ नेता राम स्वरूप विश्वकर्मा से भेंट की एवं मंदिर के दिवंगत मुख्य पुजारी स्व. राजेश शर्मा की धर्मपत्नी शिवप्यारी शर्मा से आशीर्वाद लिया और उनके परिवारजनों से भेंटवार्ता की। बता दें कि इस अवसर पर मिश्रा शर्मा, प्रभारी सोशल मीडिया सेल, मनरेगा भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version