Maharajganj Kidnapping: कॉलेज से अचानक गायब हुई नाबालिग छात्रा, युवक पर अपहरण का केस दर्ज

महराजगंज के कोठीभार क्षेत्र में 14 वर्षीय किशोरी लापता हो गई है। परिजनों ने ग्रामसभा के युवक आदित्य मल्ल पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और किशोरी की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 9 December 2025, 9:18 PM IST

महराजगंज: जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र से एक नाबालिग छात्रा के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार कोठीभार क्षेत्र के एक गांव निवासी अपनी 14 वर्षीय बेटी के गायब होने की सूचना पुलिस को दी है। पीड़िता की मां के अनुसार 5 दिसंबर की सुबह लगभग 09 बजे महात्मा गांधी कन्या इंटर कॉलेज, सिसवा बाजार पढ़ने गई थी, लेकिन शाम तक घर वापस नहीं लौटी।

परिजनों ने पहले अपने स्तर पर काफी खोजबीन की। रिश्तेदारों, परिचितों और संभावित स्थानों पर पूछताछ की गई, लेकिन किशोरी का कोई सुराग नहीं मिला। खोजबीन के दौरान परिजनों को जानकारी मिली कि ग्रामसभा के ही युवक आदित्य मल्ल पुत्र पप्पू मल्ल किशोरी को बहला-फुसलाकर कहीं भगा ले गया है।

फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर ने ग्राहक के हजारों रुपये हड़पे, महराजगंज में दर्ज हुआ मुकदमा, जानिए पूरा मामला

इस आधार पर पीड़िता की मां ने कोठीभार थाने में तहरीर देकर आरोपी युवक पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने पुलिस से तत्काल मुकदमा दर्ज कर किशोरी की सुरक्षित बरामदगी की मांग की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा BNS 137(2) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सक्रिय हो गई है। संभावित स्थानों पर दबिशें दी जा रही हैं। टीमों को लगाया गया है ताकि जल्द से जल्द किशोरी को सुरक्षित खोजा जा सके। स्थानीय पुलिस ग्रामीणों से भी पूछताछ कर रही है ताकि लड़की के ठिकाने से जुड़ी कोई पुख्ता जानकारी मिल सके।

Viral Video: कलश यात्रा में डांस पर मचा हंगामा, दो पक्षों में झड़प; वायरल वीडियो के बाद पुलिस की कार्रवाई

परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी पहली बार स्कूल से लौटकर घर नहीं आई, जिससे पूरा परिवार दहशत में है। ग्रामीणों में भी इस घटना को लेकर चर्चा बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि शिकायत गंभीर प्रकृति की है और नाबालिग की बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

कोठीभार थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही किशोरी को बरामद कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 9 December 2025, 9:18 PM IST