Site icon Hindi Dynamite News

सहकर्मियों ने दिया डीपीओ डॉ पल्लवी सिंह को विदाई-सम्मान, कासगंज जनपद हुआ स्थानांतरण

बाराबंकी में आज प्रोबेशन अधिकारी डॉ. पल्लवी सिंह के स्थानांतरण होने पर भावभीनी विदाई हुई। इस दौरान कई कर्मचारी मौजूद रहे। यहां पढ़ें पूरी खबर
Post Published By: Tanya Chand
Published:
सहकर्मियों ने दिया डीपीओ डॉ पल्लवी सिंह को विदाई-सम्मान, कासगंज जनपद हुआ स्थानांतरण

Barabanki: जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ. पल्लवी सिंह के कांसगंज जनपद स्थानांतरण होने पर संबंधित विभागीय कर्मचारियों और चाइल्ड हेल्पलाइन की पूरी टीम ने शनिवार को भावभीनी विदाई दी। यह कार्यक्रम सिर्फ एक औपचारिक विदाई नहीं था, बल्कि उनके ईमानदार कार्य, जनसेवा और करुणामयी व्यवहार के प्रति उनके सहकर्मियों की कृतज्ञता का प्रतीक बना।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक जिला प्रोबेशन कार्यालय पर आयोजित समारोह में दौरान उनकी कार्यकुशलता, सौम्यता और व्यक्तित्व की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। वहीं सहकर्मियों ने उन्हें अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ एवं फूलमाला देकर सम्मानपूर्वक विदा किया।

साल 2021 में संभाला था कार्यभार
मिली जानकारी के मुताबिक, डॉ पल्लवी सिंह ने जुलाई 2021 में जिला मुख्यालय पर जिला प्रोबेशन अधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला था। वह अपनी प्रशासनिक दक्षता और निष्ठा के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने बाराबंकी में अपनी सरकारी सेवाकाल की यात्रा को याद किया और कहा कि विभाग में उन्हें भरपूर सहयोग और मार्गदर्शन मिला। बाराबंकी में बिताए लगभग 4 वर्षों का सफर उनके लिए बेहद सीख देने वाला और प्रेरणादायक रहा।

बाराबंकी में कार्य करना मेरे लिए सौभाग्य की बातः डॉ. पल्लवी
डॉ. पल्लवी सिंह ने कहा, उनका लगभग चार वर्ष का कार्यकाल बाराबंकी में रहा। यह सम्मान मेरे लिए किसी पद से बड़ा है। बाराबंकी में कार्य करना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में आने का ध्येय ही जनता के लिए काम करना है। इसलिए यह ध्येय हमेशा अपने ध्यान में रखना चाहिए। सभी कर्मचारी अपनी अपनी जिम्मेदारी को बिना किसी लोभलालच के निभाएं।

इस अवसर पर मौजूद रहे कर्मचारी
बता दें कि डीपीओ डॉ पल्लवी सिंह हमेशा सरल, विनम्र और जन-संवेदनशील बनी रहीं। डॉ पल्लवी सिंह का भले ही गैर जनपद स्थानंतरण हो गया हो, लेकिन सहकर्मियों के बीच उनकी जगह बनी रहेगी। यह विदाई नहीं, उनके कर्तव्य, करुणा और कर्म की सच्ची वंदना थी। इस मौके पर कर्मचारी उपस्थित रहे।

बाल संरक्षण अधिकारी समेत ये लोग थे अवसर पर मौजूद
इस मौके पर बाल संरक्षण अधिकारी हरीश मोहन पाण्डेय, आभा, सत्यम, उदयवीर, अतुल, संप्रेक्षण गृह की अधीक्षिका मधु तिवारी, चाइल्ड हेल्पलाइन टीम के सदस्य प्रदीप कुमार, अंजली, अमित कुमार, सुपरवाइजर अवधेश कुमार, बाल कल्याण समिति से ममता, प्रियंका आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version