कानपुर: मॉल पहुंचे कीवी खिलाड़ियों संग सेल्फी लेने की मची होड़
तीसरे वन-डे खेलने के लिये यहां आयी न्यूज़ीलैंड टीम के खिलाड़ी जैसे ही आज बड़े चौराहा स्थित एक मॉल में पहुंचे तो उन्हें देखने और उनके संग सैल्फी लेने वालों में हौड़ मच गयी। हर कोई इन खिलाड़ियों की एक नज़र पाने के लिए बेताब दिखाई दे रहा था।