विश्व चैंपियन आन से यंग की इंडिया ओपन में दूसरे दौर की वापसी
एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता दक्षिण कोरिया की आन से यंग ने बेहद कड़े मुकाबले में पहला गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन को तीन गेम में हराया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट