नेपाल विमान हादसा: परिजनों को अब तक नहीं मिले हादसे में मारे गए चार भारतीयों के शव
नेपाल विमान हादसे में मारे गए चार भारतीयों के शवों को शनिवार तक परिजनों को सौंपा नहीं जा सका था। मारे गए चार भारतीयों के परिजन तीन दिन से शव प्राप्त करने का इंतजार कर रहे हैं।