DN Exclusive: भ्रष्ट अफसरों के चहेते डीपीआरओ केवी वर्मा की छुट्टी, लखनऊ मुख्यालय से किये गये अटैच, भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच हो तो जायेंगे जेल
डकैत अफसरों से सेटिंग के चलते नियम कानून को दरकिनार कर बेहद जूनियर अफसर केवी वर्मा को लंबे वक्त तक महराजगंज जिले का जिला पंचायत राज अधिकारी बनाये रखा गया। अब रिटायरमेंट के कुछ वक्त पहले इसे लखनऊ से अटैच कर दिया गया है लेकिन जिले भर में इसके काले-कारनामों की जबरदस्त चर्चा है। कहा जा रहा है कि जिले में इसके काले कार्यकाल की सीबीआई जांच हो जाये तो इसका बुढ़ापा जेल की काल-कोठरियों में गुजरेगा। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव: