बिहार स्थापना की गवाह ऐतिहासिक इमारतें पटना में हो रहीं गायब, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
आधुनिक राज्य बिहार हाल ही में 111 साल का हुआ है, लेकिन 1912 में नए प्रांत की स्थापना की गवाह बनी 19वीं सदी की बांकीपुर सेंट्रल जेल, डच युग का पटना समाहरणालय और कई अन्य ऐतिहासिक इमारतें राजधानी शहर के क्षितिज से गायब हो गई हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर