निशानेबाज श्रियांका साडंगी ने चौथे स्थान पर रहकर भी हासिल कियाओलंपिक कोटा
श्रियांका साडंगी ने कोरिया के चांगवोन में चल रही एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप में महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस (3पी) में चौथे स्थान पर रहकर पेरिस ओलंपिक के लिये भारत का 13वां कोटा हासिल किया । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर