जिला पंचायत राज अधिकारी का भंडाफोड़: देखिये कृष्ण बहादुर कैसे बन बैठे केबी वर्मा
सत्रह महीने से कैसे एक जूनियर अधिकारी शासनादेशों की जमकर धज्जियां उड़ा रहा है। कैसे डीपीआरओ के पद पर काबिज होकर धड़ाधड़ करोड़ों रुपये के चेक काट रहा है। इस मामले का डाइनामाइट न्यूज़ पर भंड़ाफोड़ होते ही कलेक्ट्रेट से लेकर विकास भवन तक में संदिग्धों के चेहरे के रंग उड़ गये। देखिये कैसे कृष्ण बहादुर नाम का अपर जिला पंचायत राज अधिकारी लोगों की आंखों में धूल झोंकने के लिए डीपीआरओ केबी वर्मा बन बैठा। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव: