विराट-अनुष्का के लिये Special रहेगी दिवाली,क्रिकेट-बॉलीवुड का लगेगा तड़का..
बॉलीवुड और क्रिकेट स्टार दिवाली पर एक साथ मिल जाये तो मस्ती तो दोगुनी होनी ही है। जी हां ऐसा इस बार दिवाली में जरूर देखने को मिलेगा क्योंकि विराट कोहली और अनुष्का जो साथ है। विराट को वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी-20 मैच में आराम दिया गया है। अब यह विराट और अनुष्का के लिये बड़ा ही खास मौका होगा जब वो शादी के बाद पहली दिवाली साथ में मनायेंगे। पढ़ें. डाइनामाइट न्यूज़ की विशेष रिपोर्ट