नागिन 3 में मौनी और अदा की जगह दिखेगी टीवी की ये दो मशहूर एक्ट्रेस
कलर्स चैनल पर प्रसारित हो चुका सीरियल नागिन और नागिन 2 को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। जल्द ही इस सीरियल का तीसरा सीजन ‘नागिन 3’ आने वाला है। इस सीजन में एक्ट्रेस मौनी रॉय और अदा खान की जगह टीवी की ये दो खूबसूरत एक्ट्रेस दिखेगी ।