अब चेक बाउंस केस में होगी फटाफट सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने लागू किए नए नियम
सुप्रीम कोर्ट ने चेक बाउंस मामलों की सुनवाई में तेजी लाने के लिए समन भेजने से लेकर भुगतान तक नई व्यवस्था लागू की है। अब आरोपी ऑनलाइन भुगतान कर सकता है और समरी ट्रायल के जरिए त्वरित फैसला संभव होगा। सभी निर्देश 1 नवंबर 2025 से लागू होंगे।