Tata Capital IPO Allotment Status: यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप गाइड, GMP अपडेट और लिस्टिंग की तारीख
टाटा कैपिटल का IPO आज आवंटन के चरण में पहुंच चुका है और निवेशकों की उत्सुकता चरम पर है। ₹15,512 करोड़ के इस विशाल इश्यू को 1.95 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। ग्रे मार्केट में 330 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेडिंग से लिस्टिंग डे पर मजबूत डेब्यू की उम्मीद है।