Maharajganj: करवाचौथ पर सिसवा बाजार में उमड़ी भीड़, सुहागिनों ने की जमकर खरीदारी
करवाचौथ पर्व पर सिसवा के बाजार सज गए हैं। लाल कांच की चूड़ियां, मेहंदी, गजरा और फैंसी करवे की खरीदारी में बाजारों में महिलाओं का तांता लगा रहा। महिलाओं की खुशी और उत्साह से बाजारों में त्योहार की रौनक देखने को मिली।