Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव ने पार्टी और परिवार से बनाई डिजिटल दूरी, इन लोगों को किया अनफॉलो!
राजद नेता तेज प्रताप यादव ने अचानक सोशल मीडिया से परिवार को अनफॉलो कर डिजिटल दूरी बना ली। मीसा, राजलक्ष्मी समेत 16 परिजनों को हटाया। ड्रीम में मोदी से बातचीत का दावा और विजय सिन्हा से मुलाकात ने अटकलें तेज कर दी हैं—क्या तेज प्रताप कोई बड़ा कदम उठाने वाले हैं?