Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में छाए अमाल मलिक और प्रणीत मोरे, फेंस बोले- स्क्रिप्टेड है शो
बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में एंटरटेनमेंट के साथ-साथ कई सवाल भी खड़े हुए। अमाल मलिक की एंट्री ने शो को म्यूजिकल टच दिया, जबकि कंटेस्टेंट प्रणीत मोरे ने अपने एटीट्यूड और गेमप्ले से सुर्खियां बटोरीं। दर्शकों के बीच सबसे बड़ी चर्चा यही रही कि क्या बिग बॉस अब स्क्रिप्टेड हो गया है।