YouTube अब बोरिंग क्यों लगने लगा है? ये आदतें बदलते ही लौट आएगा देखने का मजा
अगर आपको YouTube अब पहले जैसा मजेदार नहीं लग रहा, तो वजह कंटेंट नहीं आपकी आदतें हो सकती हैं। ऑटो-प्ले, कमेंट सेक्शन और हिस्ट्री जैसी सेटिंग बदलकर आप YouTube का एक्सपीरियंस फिर से मजेदार बना सकते हैं।
YouTube आज सिर्फ एक वीडियो प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और नॉलेज का सबसे बड़ा डिजिटल हब बन चुका है। हर दिन करोड़ों लोग यहां घंटों वीडियो देखते हैं। इसके बावजूद कई यूजर्स को लगता है कि अब YouTube पहले जैसा मजेदार नहीं रहा। अगर आपको भी वीडियो देखते समय बोरियत महसूस होने लगी है, तो इसके पीछे कंटेंट नहीं बल्कि आपकी कुछ आदतें और सेटिंग्स जिम्मेदार हो सकती हैं। (Img Source: Google)
कई लोग वीडियो प्ले करते ही सबसे पहले कमेंट सेक्शन खोल लेते हैं। यहां पहले से मौजूद राय, ट्रोलिंग या पूरे वीडियो की समरी आपके दिमाग को प्रभावित कर देती है। नतीजा यह होता है कि आप वीडियो को खुले मन से देखने के बजाय पहले से बनी राय के साथ देखते हैं। इससे एक्साइटमेंट खत्म हो जाती है और वीडियो जल्दी बोरिंग लगने लगता है। (Img Source: Google)
YouTube का ऑटो-प्ले फीचर अक्सर ऐसे वीडियो चला देता है, जिनमें आपकी खास दिलचस्पी नहीं होती। एक वीडियो खत्म होते ही दूसरा वीडियो खुद चलने लगता है और धीरे-धीरे आप कंटेंट से कनेक्ट नहीं कर पाते। इससे देखने का कंट्रोल आपके हाथ से निकल जाता है और मजा कम हो जाता है। (Img Source: Google)
YouTube का एल्गोरिद्म आपकी सर्च और वॉच हिस्ट्री के आधार पर ही वीडियो सजेस्ट करता है। अगर आपने पुरानी या अब बेकार हो चुकी चीजें सर्च की हैं और हिस्ट्री क्लियर नहीं की, तो वही टाइप के वीडियो बार-बार आपकी फीड में आते रहेंगे। इससे नया और फ्रेश कंटेंट देखने का मौका नहीं मिलता। (Img Source: Google)
अगर आप हमेशा एक ही कैटेगरी के वीडियो देखते हैं, जैसे सिर्फ व्लॉग्स या सिर्फ शॉर्ट्स, तो कुछ समय बाद दिमाग थक जाता है। YouTube का असली मजा अलग-अलग जॉनर एक्सप्लोर करने में है। नई कैटेगरी देखने से प्लेटफॉर्म फिर से दिलचस्प लगने लगता है। (Img Source: Google)
बहुत ज्यादा चैनल सब्सक्राइब करने और सभी नोटिफिकेशन ऑन रखने से फीड भर जाती है। जरूरी और वाकई अच्छे वीडियो इस भीड़ में दब जाते हैं। इससे आप बिना मन के वीडियो खोलते हैं और बोरियत बढ़ती है। (Img Source: Google)
वीडियो शुरू करते समय कमेंट सेक्शन थोड़ी देर के लिए इग्नोर करें, ऑटो-प्ले फीचर बंद करें, समय-समय पर YouTube वॉच और सर्च हिस्ट्री क्लियर करें, अलग-अलग कैटेगरी का कंटेंट एक्सप्लोर करें, अनावश्यक चैनल्स को अनसब्सक्राइब करें और प्लेबैक स्पीड और वीडियो क्वालिटी अपनी सुविधा के अनुसार सेट करें। थोड़े से बदलाव के साथ YouTube का एक्सपीरियंस फिर से फ्रेश और मजेदार बन सकता है।(Img Source: Google)