नया चैटिंग फीचर! WhatsApp पर अब यूजरनेम और 4-डिजिट कोड से होगी बातचीत; जानिए कैसे?

WhatsApp अपने यूज़र्स के लिए एक नया और सुरक्षित चैटिंग फीचर लेकर आ रहा है, जिसमें मोबाइल नंबर की जगह यूजरनेम से बात की जा सकेगी। इसमें एक 4 डिजिट की Username Key भी होगी जिससे सुरक्षा और मजबूत होगी।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 10 October 2025, 7:05 PM IST

New Delhi: WhatsApp, दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप, एक बार फिर से अपने यूज़र्स के लिए बड़ा बदलाव लेकर आ रहा है। कंपनी एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रही है, जिसके जरिए अब आप बिना अपना मोबाइल नंबर शेयर किए किसी से भी चैट कर सकेंगे। इस फीचर का नाम है 'Username Chat', और यह आपकी प्राइवेसी को एक नई मजबूती देगा।

अब तक WhatsApp पर किसी से बात करने के लिए उनका मोबाइल नंबर सेव करना और शेयर करना जरूरी होता था। लेकिन अब, आने वाले समय में ऐसा नहीं होगा। WhatsApp के इस फीचर के तहत यूज़र्स एक यूनिक यूज़रनेम बना सकेंगे, जिससे केवल यूज़रनेम शेयर कर आप किसी से बातचीत शुरू कर सकते हैं।

कैसे करेगा ये नया फीचर काम?

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp इस फीचर को लेकर इंटरनल बीटा टेस्टिंग कर रहा है। खास बात यह है कि सिर्फ यूज़रनेम से ही काम नहीं चलेगा- इसके साथ एक 4 डिजिट की 'Username Key' भी होगी। यह एक तरह की सुरक्षा परत होगी, जिससे कोई भी अनजान व्यक्ति सिर्फ यूजरनेम खोजकर आपको मैसेज नहीं कर सकेगा।

WhatsApp का नया फीचर बदल देगा आपकी चैटिंग का तरीका, सिर्फ 1 घंटे में होगा ये बड़ा बदलाव

मतलब अगर आप किसी से चैट करना चाहते हैं तो आपको उन्हें अपना यूज़रनेम और साथ में यह 4 अंकों वाला कोड देना होगा। यह सिस्टम Telegram जैसे ऐप्स से मिलता-जुलता है, लेकिन WhatsApp ने इसे ज्यादा सिक्योर बनाने की कोशिश की है।

यूज़रनेम से चैटिंग जल्द होगी लाइव

यूजरनेम रिजर्व करने की सुविधा भी

इस फीचर के साथ WhatsApp एक और खास ऑप्शन की टेस्टिंग कर रहा है- Username Reservation। यानी आप चाहें तो पहले से अपना पसंदीदा या यूनिक यूज़रनेम रिज़र्व कर सकते हैं, ताकि कोई और उसे न ले सके। यह फीचर इंस्टाग्राम और ट्विटर (अब X) जैसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के यूज़रनेम सिस्टम से काफी मेल खाता है।

बीटा टेस्टिंग में उपलब्ध, जल्द होगा रोलआउट

फिलहाल यह फीचर WhatsApp के Beta Program से जुड़े चुनिंदा यूज़र्स को ही उपलब्ध है। इससे कंपनी यह जानने की कोशिश कर रही है कि यूज़रनेम आधारित चैटिंग सिस्टम को लेकर यूज़र्स की प्रतिक्रिया कैसी है।

हालांकि अभी तक WhatsApp ने इस फीचर की कोई आधिकारिक लॉन्च डेट नहीं दी है, लेकिन टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि बीटा टेस्टिंग के बाद इसे जल्द ही स्टेबल वर्जन में लॉन्च किया जा सकता है।

AI और कॉल शेड्यूलिंग भी चर्चा में

WhatsApp ने हाल ही में AI फीचर्स भी टेस्टिंग में डाले हैं, जिसमें स्मार्ट रिप्लाईज़, ऑटोमेटेड चैट असिस्टेंट जैसी सुविधाएं शामिल हैं। साथ ही, अब ऐप में कॉल शेड्यूलिंग का विकल्प भी जोड़ा गया है, जिससे आप मीटिंग्स और ग्रुप कॉल्स को पहले से प्लान कर सकते हैं।

क्या बदल जाएगा इस फीचर से?

  • अब आपको अनजान लोगों से चैट करने के लिए नंबर शेयर नहीं करना होगा।
  • प्राइवेसी और सेफ्टी दोनों को मिलेगा नया लेवल।
  • कॉन्टैक्ट लिस्ट क्लीन रहेगी- बिना नंबर सेव किए ही चैट संभव होगी।

WhatsApp का नया अपडेट: iOS और Android यूज़र्स के लिए आएंगे धमाकेदार फीचर्स, चैटिंग और कॉलिंग होगी और आसान

WhatsApp का यह यूज़रनेम आधारित चैट फीचर न केवल चैटिंग को ज्यादा आसान बनाएगा, बल्कि आपकी डिजिटल प्राइवेसी को भी और मजबूत करेगा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 10 October 2025, 7:05 PM IST