New Delhi: स्मार्टफोन बाजार में Redmi एक बार फिर बजट सेगमेंट में हलचल मचाने को तैयार है। कंपनी का नया स्मार्टफोन Redmi 15 लॉन्च से पहले ही चर्चा में है। इसका डिजाइन, स्पेसिफिकेशन और कलर वेरिएंट्स लीक हो चुके हैं, जिससे यह साफ हो गया है कि यह फोन कीमत के हिसाब से दमदार फीचर्स से लैस होगा।
टिप्स्टर Arsène Lupin ने Redmi 15 के कथित रेंडर्स को GSMArena के जरिए साझा किया है। इन रेंडर्स से फोन के डिजाइन और फीचर्स की कई अहम जानकारियाँ सामने आई हैं। उम्मीद की जा रही है कि यह फोन तीन रंगों- पर्पल, गोल्ड और ब्लैक में आएगा। पर्पल वैरिएंट में खास सैंड-वेव डिजाइन है जबकि गोल्ड और ब्लैक वर्जन क्लीन बैक पैनल के साथ दिखते हैं।
डिजाइन में ट्रेंडी लुक
फोन के फ्रंट पैनल में टॉप-सेंटर होल-पंच कैमरा कटआउट है, जो आजकल के ट्रेंड के अनुरूप है। बेज़ल्स काफी पतले हैं, जिससे स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो बढ़ जाता है। बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो वर्टिकली अलाइंड है और LED फ्लैश के साथ आता है। कैमरा मॉड्यूल थोड़ा उभरा हुआ है, जो इसे प्रीमियम फील देता है।
फोन के नीचे की ओर बाईं तरफ Redmi की ब्रांडिंग दी गई है, जो कंपनी की पहचान को दर्शाता है। वहीं साइड व्यू में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन को साफ देखा जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो…
एक इटालियन रिटेल वेबसाइट की लिस्टिंग के मुताबिक, Redmi 15 में मिल सकता है-
6.9-इंच का बड़ा LCD डिस्प्ले
108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
HyperOS 2 आधारित Android 15
7000mAh की दमदार बैटरी
IP64 रेटिंग के साथ डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस
इन फीचर्स के हिसाब से ये फोन फोटोग्राफी, गेमिंग और लंबे यूसेज के लिए एक बेहतरीन बजट ऑप्शन हो सकता है।
Redmi 15C भी होगा साथ में लॉन्च?
Redmi की वेबसाइट पर दो नए स्मार्टफोन को लेकर संकेत दिए गए हैं। माना जा रहा है कि इनमें से एक Redmi 15 और दूसरा Redmi 15C हो सकता है। कंपनी ने एक लैंडिंग पेज पर टीज़र इमेज डाली है जिसमें एक फोन का साइड व्यू दिखाया गया है, जिससे इसके डिजाइन की पुष्टि होती है।
टीज़र में खासतौर पर ‘बड़ी बैटरी’ की बात कही गई है, जिससे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों फोन में लॉन्ग-लास्टिंग बैटरी दी जा सकती है।
कब होगा लॉन्च?
हालांकि Redmi ने अभी तक Redmi 15 की लॉन्चिंग डेट ऑफिशियल नहीं की है, लेकिन जिस तरह से लीक और टीजर सामने आ रहे हैं, उससे लगता है कि फोन जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।
Redmi 15 अपने 108MP कैमरा, बड़ी स्क्रीन और 7000mAh बैटरी जैसे फीचर्स के चलते बजट कैटेगरी में एक धमाकेदार एंट्री करने वाला है। जो यूजर्स कम कीमत में पावरफुल स्मार्टफोन की तलाश में हैं, उनके लिए यह फोन एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है।