New Delhi: गूगल ने अपनी नई Pixel 10 सीरीज को हाल ही में भारत समेत दुनिया भर में लॉन्च कर दिया है। इस नई सीरीज के आने के बाद गूगल की पिछली जनरेशन यानी Pixel 9 सीरीज के स्मार्टफोन्स की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। यदि आप एक प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
Pixel 9 सीरीज के दामों में कितनी आई गिरावट?
गूगल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel 9 Pro X की कीमत अब ₹20,000 तक कम हो गई है। पहले इस मॉडल की कीमत ₹1,24,999 थी, लेकिन अब यह फ्लिपकार्ट पर ₹1,04,999 में उपलब्ध है। वहीं, गूगल के आधिकारिक स्टोर पर इसकी नई कीमत ₹1,14,999 है, जो फ्लिपकार्ट से ₹10,000 ज्यादा है।
इसी तरह, Pixel 9 Pro, जिसकी वास्तविक कीमत ₹99,999 थी, अब ₹84,999 में फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है, यानी करीब ₹15,000 की सीधी छूट। जबकि Pixel 9 का बेस मॉडल, जो पहले ₹74,999 में लॉन्च हुआ था, अब ₹64,999 में उपलब्ध है, इस पर ₹10,000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
क्या पुराने मॉडल्स खरीदना समझदारी है?
हालांकि Pixel 10 सीरीज में कुछ अपग्रेड्स देखने को मिले हैं, लेकिन Pixel 9 लाइनअप अभी भी काफी दमदार फीचर्स के साथ आती है। इसमें Google Tensor G4 प्रोसेसर, शानदार कंप्यूटेशनल फोटोग्राफी, और कई प्रीमियम स्पेसिफिकेशंस शामिल हैं। इसके साथ ही, गूगल लंबे समय तक सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा करता है, जिससे यह डिवाइस आने वाले सालों तक रिलायबल बना रहेगा।
विशेषज्ञों का मानना है कि इतनी भारी छूट के बाद Pixel 9 सीरीज, अपने सेगमेंट में बाकी ब्रांड्स को कड़ी टक्कर दे सकती है। चाहे फोटोग्राफी हो, गेमिंग या परफॉर्मेंस – यह लाइनअप अभी भी किसी से कम नहीं है।
कहां से खरीदें?
फ्लिपकार्ट इस समय सबसे बड़े ऑफर दे रहा है। अगर आप अतिरिक्त बैंक ऑफर या एक्सचेंज डिस्काउंट का लाभ उठाते हैं, तो कीमतें और भी कम हो सकती हैं। गूगल स्टोर पर भी कीमतें घटी हैं, लेकिन फ्लिपकार्ट के मुकाबले वहां ऑफर्स सीमित हैं।