Work From Home के नाम पर चल रहा था स्कैम; लखनऊ, आगरा समेत कई शहरों तक फैला था जाल, करोड़ों की ठगी का ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस के अनुसार, 27 मई को एक युवक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे वेबसाइट रिव्यू करने के बदले पैसे कमाने का ऑफर दिया गया।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 23 July 2025, 5:15 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में पुलिस ने एक बड़े वर्क फ्रॉम होम स्कैम का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों पर एक व्यक्ति से ₹17.49 लाख की ठगी करने का आरोप है। यह गिरोह सोशल मीडिया के माध्यम से आकर्षक ऑनलाइन जॉब ऑफर का झांसा देकर लोगों को फंसाता था और फिर उन्हें क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी जालसाजी में उलझा देता था।

ठगी की शुरुआत कैसे हुई?

पुलिस के अनुसार, 27 मई को एक युवक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे वेबसाइट रिव्यू करने के बदले पैसे कमाने का ऑफर दिया गया। शुरुआत में उसे हर रिव्यू के ₹50 मिले, जिससे उसे यह स्कीम असली लगी। लेकिन फिर उसे ज्यादा कमाई का लालच देकर प्रीपेड क्रिप्टो ट्रांजैक्शन करने को कहा गया। धीरे-धीरे ठगों ने उससे कई बहानों से और पैसे जमा करवा लिए और कुल ₹17.49 लाख की ठगी कर डाली।

गिरोह के सदस्य कौन थे?

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अंकुर मिश्रा (22), क्रतरथ (21), विश्वास शर्मा (32) और केतन मिश्रा (18) के रूप में हुई है। पुलिस जांच में पता चला कि शिकायतकर्ता के अकाउंट से ₹5 लाख एक निजी बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए थे, जो अंकुर मिश्रा के नाम पर था। बैंक और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी पहचान की गई।

ऑनलाइन स्कैम से बचने के लिए अलर्ट जारी

ठगी का नेटवर्क कहां-कहां फैला था?

तकनीकी जांच में सामने आया कि यह ठगी का नेटवर्क दिल्ली तक सीमित नहीं था, बल्कि लखनऊ, आगरा, भोपाल और अन्य शहरों में भी फैला हुआ था। आरोपियों ने विभिन्न बैंक खातों और क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट्स का उपयोग करके ठगी की रकम को छिपाने की कोशिश की थी।

बचने के उपाय

विशेषज्ञों के अनुसार, वर्क फ्रॉम होम के नाम पर ठगी से बचने के लिए आप नीचे बताई गई सावधानियां बरत सकते हैं:

1. अजनबी लिंक से बचें: संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें।

2. कंपनी की जांच करें: किसी भी कंपनी से जुड़ने से पहले उसकी वेलिडिटी और बैकग्राउंड की जांच करें।

3. भुगतान से पहले सोचें: किसी भी कार्य के लिए एडवांस में भुगतान करने से बचें।

4. सोशल मीडिया पर सतर्क रहें: सोशल मीडिया पर मिलने वाले जॉब ऑफर्स के प्रति सतर्क रहें।

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अन्य संभावित पीड़ितों से संपर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस प्रकार के धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Location : 
  • Delhi

Published : 
  • 23 July 2025, 5:15 PM IST