New Delhi: देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने 5 सितंबर 2025 को अपने 9वें स्थापना दिवस को धमाकेदार अंदाज में मनाया। इस खास अवसर पर जियो ने अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर्स, मुफ्त 5G डेटा और कई एक्स्ट्रा फायदे पेश किए हैं, जो कुल मिलाकर 3,000 रुपये से ज्यादा के हैं। इस महत्वपूर्ण दिन पर जियो ने यह भी घोषणा की कि भारत में उसके सक्रिय यूजर्स की संख्या 50 करोड़ से पार हो गई है, जो कंपनी की बेहतरीन सफलता का प्रतीक है।
नया 349 रुपये सेलिब्रेशन प्लान
जियो ने 9वें स्थापना दिवस के मौके पर 349 रुपये वाला नया सेलिब्रेशन प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में ग्राहकों को हर दिन 2GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। यह प्लान 5 सितंबर से 5 अक्टूबर 2025 तक उपलब्ध रहेगा। इस प्लान के साथ कई अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन भी मिलेंगे, जैसे कि 1 महीने का JioHostar और JioSaavn, 3 महीने का Zomato Gold, 6 महीने का NetMeds First, और 2 महीने का JioHome फ्री ट्रायल। इसके अलावा, रिलायंस डिजिटल पर 100% RC कैशबैक, AJIO पर फैशन डील्स, और EaseMyTrip पर ट्रैवल ऑफर्स भी शामिल हैं।
मुफ्त 5G डेटा और डिजिटल गोल्ड लाभ
इस प्लान के तहत यूजर्स को मुफ्त 5G अनलिमिटेड डेटा भी मिलेगा। साथ ही, JioFinance के जरिए JioGold खरीदने वाले ग्राहकों को 2% अतिरिक्त डिजिटल गोल्ड का लाभ दिया जाएगा। जो ग्राहक 349 रुपये से कम वाले प्लान पर हैं या लॉन्ग-टर्म पैक का उपयोग कर रहे हैं, वे भी 100 रुपये का ऐड-ऑन पैक खरीदकर इन सभी लाभों का फायदा उठा सकते हैं।
एनिवर्सरी वीकेंड सेलिब्रेशन ऑफर
जियो ने 5 से 7 सितंबर तक “एनिवर्सरी वीकेंड सेलिब्रेशन” की भी घोषणा की है। इस दौरान सभी 5G स्मार्टफोन यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा, चाहे उनका प्लान कुछ भी हो। वहीं, 4G यूजर्स 39 रुपये का ऐड-ऑन पैक लेकर रोजाना 3GB हाई-स्पीड डेटा का आनंद उठा सकते हैं।
और भी खास ऑफर
जिन ग्राहकों ने लगातार 12 महीने तक 349 रुपये या उससे अधिक के प्लान का समय पर रिचार्ज किया है, उन्हें एक महीने का प्लान पूरी तरह से मुफ्त मिलेगा। इसके अलावा, नए JioHome ग्राहकों के लिए 1,200 रुपये का सेलिब्रेशन प्लान भी लॉन्च किया गया है, जिसकी वैधता 2 महीने की होगी। इसके साथ ग्राहकों को 2 महीने का Amazon Prime Lite सब्सक्रिप्शन और 349 रुपये वाले प्लान के सभी लाभ भी दिए जाएंगे।
एयरटेल से होगा मुकाबला
जियो के ऑफर्स के जवाब में एयरटेल भी अपने 349 रुपये वाले प्लान के साथ मैदान में है। एयरटेल का यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है और इसमें रोजाना 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, और 100 SMS मिलते हैं। इसके अलावा, यूजर्स को स्पैम कॉल अलर्ट, मुफ्त हेलोट्यून सेट करने का मौका, और Airtel Thanks ऐप के माध्यम से OTT और रिवॉर्ड बेनिफिट्स भी मिलते हैं।
रिलायंस जियो के ये नए ऑफर्स और लाभ उपभोक्ताओं के लिए एक बेहतरीन मौका साबित होंगे, खासकर 5G डेटा के क्षेत्र में कंपनी की मजबूत पकड़ और सुविधाओं के चलते।