सावधान! ऑनलाइन खरीदारी में छोटी गलती बन सकती है बड़ा नुकसान, जान लें ये सेफ्टी टिप्स

ऑनलाइन शॉपिंग करते समय एक छोटी सी गलती भी आपको साइबर फ्रॉड का शिकार बना सकती है। नकली वेबसाइट, लिंक और ऑफ़र से कैसे बचें? अपनी ऑनलाइन शॉपिंग को सुरक्षित बनाने के लिए ज़रूरी सेफ्टी टिप्स जानें।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 16 December 2025, 1:35 PM IST

New Delhi: ऑनलाइन शॉपिंग हमारी रोज़ाना की ज़िंदगी का एक ज़रूरी हिस्सा बन गई है। कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर किराने का सामान और महंगे गैजेट्स तक, सब कुछ अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप पर कुछ ही क्लिक में ऑर्डर करना बहुत आसान हो गया है। हालांकि, इस सुविधा के साथ-साथ जोखिम भी तेज़ी से बढ़े हैं। साइबर अपराधी अब ऑनलाइन शॉपिंग को लोगों को धोखा देने के सबसे आसान तरीकों में से एक के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं।

हर दिन, हज़ारों लोग नकली वेबसाइटों, धोखे वाले ऑफर्स, झूठे डिस्काउंट और फ़िशिंग लिंक के ज़रिए अपना पैसा और पर्सनल डेटा खो देते हैं। इसलिए, ऑनलाइन शॉपिंग करते समय सिर्फ़ कम कीमतों या आसान प्रोसेस के बजाय सुरक्षा को प्राथमिकता देना बहुत ज़रूरी है।

सिर्फ़ भरोसेमंद वेबसाइटों से ही खरीदारी करें

ऑनलाइन शॉपिंग करते समय, हमेशा ऑफिशियल और भरोसेमंद वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल करें। सोशल मीडिया पर विज्ञापित अनजान लिंक या वेबसाइटों से कभी भी खरीदारी न करें। कई बार, ऐसी नकली वेबसाइटें बनाई जाती हैं जो बड़ी कंपनियों की वेबसाइटों जैसी ही दिखती हैं, लेकिन असल में वे धोखेबाज़ों द्वारा बिछाए गए जाल होते हैं। वेबसाइट के URL में हमेशा "https" और सिक्योरिटी लॉक आइकन ज़रूर देखें।

पासवर्ड और OTP के साथ लापरवाही न करें

हर ऑनलाइन शॉपिंग ऐप और पेमेंट ऐप के लिए मज़बूत और यूनिक पासवर्ड इस्तेमाल करें। आपकी जन्मतिथि या 123456 जैसे आसान पासवर्ड साइबर अपराधी आसानी से क्रैक कर सकते हैं। पेमेंट के दौरान मिले OTP (वन-टाइम पासवर्ड) को कभी भी किसी के साथ शेयर न करें। कोई भी बैंक या कंपनी कभी भी कॉल या मैसेज के ज़रिए आपका OTP नहीं मांगेगी।

पासवर्ड का दौर अब खत्म? जानें Passkey कैसे देगा ऑनलाइन दुनिया में सबसे मजबूत सुरक्षा

अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें

WhatsApp, SMS या ईमेल पर मिलने वाले "लिमिटेड ऑफर्स" और "भारी डिस्काउंट" वाले लिंक ज़्यादातर फ़िशिंग लिंक होते हैं। ऐसे लिंक पर क्लिक करने से आपका मोबाइल फोन या अकाउंट हैक हो सकता है। किसी भी ऑफर को वेरिफाई करने के लिए, हमेशा सीधे ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप पर चेक करें।

कार्ड और बैंक डिटेल्स सेव न करें

बहुत से लोग सुविधा के लिए अपनी कार्ड डिटेल्स या UPI जानकारी वेबसाइटों पर सेव कर लेते हैं। यह आदत खतरनाक हो सकती है। अगर ऐप या वेबसाइट का डेटा लीक हो जाता है, तो आपकी जानकारी गलत हाथों में पड़ सकती है। हर बार अपनी पेमेंट डिटेल्स मैन्युअल रूप से डालना बेहतर है।

UPI यूजर्स के लिए बड़ी खबर: अब नहीं कर पाएंगे ये ट्रांजैक्शन, NPCI ने जारी किया नया नियम

अपने बैंक ट्रांजैक्शन पर नज़र रखें

ऑनलाइन शॉपिंग के बाद, नियमित रूप से अपना बैंक अकाउंट और ट्रांजैक्शन हिस्ट्री चेक करें। अगर आपको कोई अनजान या संदिग्ध ट्रांजैक्शन दिखता है, तो तुरंत अपने बैंक या कस्टमर केयर से संपर्क करें। तुरंत कार्रवाई करने से बड़े वित्तीय नुकसान से बचा जा सकता है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 16 December 2025, 1:35 PM IST