उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद में चाकू घोंपकर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में आपसी रंजिश के कारण 24 वर्षीय एक युवक की उसके परिचित ने कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Updated : 23 June 2023, 5:07 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में आपसी रंजिश के कारण 24 वर्षीय एक युवक की उसके परिचित ने कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह करीब दस बजकर 40 मिनट पर उन्हें घटना की सूचना मिली, जिसके बाद पीड़ित को बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार, पीड़ित को चाकू मारने के बाद आरोपी पास में इंतजार कर रहे अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से फरार हो गया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, पीड़ित को सीने के नीचे चाकू मारा गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

कलसी ने कहा, पूछताछ से पता चला कि पीड़ित मोहम्मद फैजान और आरोपी अब्दुल मशाद एक-दूसरे को एक साल से अधिक समय से जानते थे और वे कथित तौर पर अक्सर एक साथ मादक पदार्थ का सेवन करते थे। उन्होंने बताया कि नशीली पदार्थों के ऐसे ही सेवन के दौरान दोनों के बीच कथित विवाद हुआ था।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित के भाई मोहम्मद फाजिल की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

 

Published : 
  • 23 June 2023, 5:07 PM IST

Related News

No related posts found.