Uttar Pradesh: दो पक्षों में हुई मारपीट में युवक की मौत, परिजनों ने किया रास्ता जाम

एक विवाद के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट में कुछ लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई की थी। युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। परिजन युवक की लाश सड़क पर रख कर जाम करके न्याय की मांग कर रहे हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 October 2019, 11:29 AM IST

महराजगंजः बुधवार को फरेन्दा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गणेशपुर में रास्ते को लेकर के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। इसमें एक युवक बुरी तरह घायल हो गया था। जिसे लखनऊ में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। 

यह भी पढ़ें: भ्रष्ट प्रमोटेड आईएएस अमरनाथ उपाध्याय के खिलाफ एफआईआर, सीएम ने बतायी हैसियत

भीड़ को समझाते हुए पुलिस

सोमवार शाम को इलाज के दौरान 20 साल के अवधेश की मौत हो गई है। जिसके बाद युवक के परिजनों ने रास्ता जाम कर न्याय की मांग की है। परिजनों ने शव को विष्णु मंदिर चौराहे पर रास्ते में रखकर सड़क को जा कर दिया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात की गई। इस दौरान फरेन्दा CO ने लोगों को समझा-बुझाकर कार्रवाई का आश्वासन देकर  सड़क जाम को कराया खाली।

Published : 
  • 15 October 2019, 11:29 AM IST