Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो ट्रेन के आगे फिर लगी मौत की छलांग, युवक ने की आत्महत्या

दिल्ली मेट्रो के कैलाश कॉलोनी स्टेशन पर शनिवार सुबह 25 वर्षीय एक युवक ने कथित तौर पर मेट्रो रेल के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो ट्रेन के आगे फिर लगी मौत की छलांग, युवक ने की आत्महत्या

नयी दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के कैलाश कॉलोनी स्टेशन पर शनिवार सुबह 25 वर्षीय एक युवक ने कथित तौर पर मेट्रो रेल के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मृतक की पहचान अजय अर्जुन शर्मा के रूप में हुई है, जो ईस्ट ऑफ कैलाश का रहने वाला था।

उसने कहा कि अजय के शव को मेट्रो पटरी से हटाकर अस्पताल भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, अपराध शाखा को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है और सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा किए जा रहे हैं।

उसने कहा कि घटना से मेट्रो परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा।

पुलिस ने कहा कि दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा-174 (आत्महत्या जैसे मामलों में पुलिस का जांच करना और रिपोर्ट देना) के तहत कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version