बलिया: दोस्तों के साथ नहाने गये युवक की पोखरे में डूबने से युवक की मौत

बलिया के सिवानकला ताल स्थित पोखरे में दोस्तों के साथ नहाने गया युवक अचानक डूब गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 October 2024, 1:11 PM IST

बलिया: (Ballia) सिकंदरपुर थाना (Sikandarpur Police Station) क्षेत्र के सिसोटार निवासी अभिमन्यु वर्मा 20 वर्ष पुत्र राधेश्याम मंगलवार को सिवानकला ताल (SIvankala Tal) स्थित पोखरे (Pond) में अपने कुछ दोस्तों (Friends) के साथ स्नान कर रहा था।

इसी बीच वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।

युवकों ने शोर मचाया

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह देख अन्य युवकों ने शोर मचाया। जिसके बाद लोग वहां पहुंचे और उसे  पानी से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य (Community Health) केंद्र सिकंदरपुर ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

सहित गांव के लोग अस्पताल पहुंच गए

जैसे ही इसकी सूचना परिजनों व गांव के लोगों को हुई वैसे ही हड़कंप मच गया और देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या में परिजनों सहित गांव के लोग अस्पताल (Hospital) पहुंच गए।

अस्पताल में मृतक की मां संगीता देवी, बहन गुड़िया व कौशल्या को दहाड़े मारकर रोने लगी। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था।

Published : 
  • 2 October 2024, 1:11 PM IST