ठूठीबारी में युवक को दिखाये धारदार हथियार, जमकर मारपीट

महराजगंज जनपद के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने कुछ लोगों पर धारदार हथियार लेकर उसे दौड़ाने और उसके साथ बुरी तरह से मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 November 2024, 6:48 PM IST

ठूठीबारी (महराजगंज): ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने कुछ लोगों पर धारदार हथियार लेकर उसे दौड़ाने और उसके साथ बुरी तरह से मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के सुकरहर निवासी विशाल चौहान ने बताया कि 14 नवंबर को दोपहर करीब 1 बजे वो गांव के बाहर जंगल समीप अपने खेत में पानी चला रहा था।

विशाल चौहान का आरोप है कि इसी दौरान उसके ही गांव के संजीत मौर्या, रोहित मौर्या पूर्व के विवाद को लेकर अपने परिचित निरंजन यादव निवासी बेलवां और अशरफ अली निवासी मुहम्मदपुर के साथ उसके खेत में पहुंचे और अकेला देख कर उसे धारदार हथियार दिखाये और लेकर गाली गलौज करने के बाद उससे बुरी तरह से मारपीट की।

धमकी देकर आरोपी फरार

पीड़ित का आरोप है कि शोर-शराबा सुनकर गांव के लोगों को आता देख हमलावर उसे जानमाल की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये।

घायल को पहुंचाया गया अस्पताल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों पुलिस को सूचना दी और घायल विशाल चौहान को इलाज के लिए सीएचसी ले गये।

कोतवाली प्रभारी का बयान

इस संबंध में ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी योगेन्द्र कुमार ने बताया की पीड़ित विशाल चौहान की तहरीर पर चारों आरोपीयों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच पड़ताल जारी है। 

Published : 
  • 16 November 2024, 6:48 PM IST