द्वारका में बैंक फर्जी कर्मचारी बन क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के आरोप में युवक गिरफ्तार

दिल्ली के द्वारका इलाके में एक बैंक का फर्जी कर्मचारी बन लोगों के क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के आरोप में 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 October 2023, 1:18 PM IST

नयी दिल्ली: दिल्ली के द्वारका इलाके में एक बैंक का फर्जी कर्मचारी बन लोगों के क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के आरोप में 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान टैगोर गार्डन निवासी हरदीप सिंह उर्फ गुलशन के तौर पर हुई है और उसे शनिवार को द्वारका के सेक्टर नौ से गिरफ्तार किया गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार द्वारका के साइबर थाने में 29 अगस्त को एक व्यक्ति ने शिकायत देकर आरोप लगाया था कि उसके साथ 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई है।

पुलिस ने बताया कि उसे एक कॉल आया और कॉल करने वाले शख्स ने खुद को प्रमुख निजी बैंक का कर्मचारी बताया और एक लिंक साझा कर कहा कि वह लिंक के माध्यम से अपने क्रेडिट कार्ड के ‘क्लब विस्तार प्वाइंट’ को ‘रिडीम’ (भुना) कर सकते हैं।

कॉल करने वाले ने शिकायतकर्ता को ईमेल से एक फॉर्म भेजा और उसे भरने के लिए कहा। जब उन्होंने फॉर्म भरकर वापस किया तो उन्हें जानकारी मिली कि उनके क्रेडिट कार्ड से 50,000 रुपये काट लिए गए हैं।

पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामले की जांच की और लाभार्थी के खाते का विवरण हासिल किया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “जांच में सामने आया कि रोहित नागराज नामक एक व्यक्ति ने ऑनलाइन लेनदेन के लिए अपनी आईडी उपलब्ध कराई थी। जब रोहित को हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ की गई तो उसने गुलशन का नाम लिया।”

पुलिस ने बताया कि गुलशन ने पूछताछ में बताया कि वह बैंक का कर्मचारी बन लोगों को फोन करता था और उनके क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का विवरण हासिल करने के बाद अन्य खाते में पैसा हस्तांतरित कर दिया करता था।

Published : 
  • 9 October 2023, 1:18 PM IST

No related posts found.