किशोरी को अगवा कर बलात्कार करने के मामले में युवक गिरफ्तार

जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी को उसके गांव का एक युवक अगवा कर गुजरात ले गया जहां उसके साथ कथित रूप से तकरीबन सात माह तक बलात्कार किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 October 2023, 11:18 AM IST

बलिया (उप्र):  जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी को उसके गांव का एक युवक अगवा कर गुजरात ले गया जहां उसके साथ कथित रूप से तकरीबन सात माह तक बलात्कार किया गया।

पुलिस ने आरोपी युवक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस के अनुसार, सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीया किशोरी को गत दो मार्च को उसी के गांव का रहने वाला कुलदीप (25) अपने साथ ले गया। इस मामले में किशोरी की दादी की तहरीर पर कुलदीप और उसकी मदद करने वाले सोनू के विरुद्ध गत 20 मार्च को नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था।

थाना प्रभारी दिनेश पाठक ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को किशोरी को थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर कस्बे से मुक्त करा लिया तथा आरोपी कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया।

किशोरी ने पुलिस को बयान दिया है कि कुलदीप उसे अगवा कर गुजरात ले गया तथा उसके साथ तकरीबन सात माह तक बलात्कार किया है।

किशोरी के बयान के आधार पर पुलिस ने मुकदमे में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 366 (अगवा करना) व 376 (दुष्कर्म) के साथ ही यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धाराएं जोड़ दी हैं।

 

Published : 
  • 18 October 2023, 11:18 AM IST

No related posts found.