Site icon Hindi Dynamite News

जरा सी लारपवाही आपको बना सकती है साइबर ठगी का शिकार, ऐसे करें अपना बचाव

आज के समय में जरा सी लापरवाही के कारण कोई भी कभी भी साइबर ठगी का शिकार हो जाता है। जिसकी वजह से पूरी जिंदगी की कमाई एक पल में गायब हो जाते हैं। क्राइम ब्रांच के आकड़ों के अनुसार हर दिन करीब तीन लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में ये बहुत जरूरी है कि हम साइबर क्राइम के प्रति जागरुक रहें और कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जरा सी लारपवाही आपको बना सकती है साइबर ठगी का शिकार, ऐसे करें अपना बचाव

नई दिल्लीः हाल ही में आई एक नई रिपोर्ट में ये बताया गया है कि इस साल साइबर ठगी के मामलों में काफी इजाफा हुआ है। अब लोगों की मेहनत की कमाई लूटने के लिए साइबर ठग नए पैतरे आजमा रहे हैं। इसलिए जरूरी है कि पहले से ही सावधानी बरती जाए। जानिए क्या है ठगों का नया पैतरा।

यह भी पढ़ेंः Health Tips- हाई ब्लड प्रेशर में करें ये तीन काम, होंगे कई फायदे

1. इसमें पेटीएम, भीम एप जैसे माध्यम सबसे ऊपर है। अब ठग लोगों का मोबाइल नंबर बंद कराकर सिम को अपने नाम से जारी कराते हैं और आधार नंबर के जरिए रकम दूसरे खातों में ट्रांसफर कर रहे हैं।

2. नौकरी लगवाने के नाम पर, सस्ता बैंक लोन दिलवाने, ब्रिटिश पाउंड भेजने के नाम पर भी ठगी करने का तरीका सामने आ रहा है।

यह भी पढ़ेंः अब Facebook पर नहीं दिखेगा पोस्ट पर मिले कितने Likes, इस वजह से उठाया ये कदम

3. साइबर ठगों ने फर्जी बैंक खाते खुलवाए हुए हैं। इन बैंक खातों के केवाईसी(नो यूअर कस्टमर) फॉर्म नहीं भरे गए हैं। साइबर ठग अपने बैंक खातों के बजाय फर्जी बैंक खातों में रकम जमा कर देते हैं।

Exit mobile version