Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: आखिरकार योगी सरकार ने कांग्रेस के 1 हजार बसों के लिए दी अपनी मंजूरी

कांग्रेस द्वारा कामगारों की मदद के लिए 1 हजार बसों की योगी सरकार से अनुमति मांगे जाने के बाद अब योगी सरकार ने 500-500 बसें गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में लाने की अपनी मंजूरी दे दी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: आखिरकार योगी सरकार ने कांग्रेस के 1 हजार बसों के लिए दी अपनी मंजूरी

लखनऊः पिछले कई दिनों से 1 हजार बसों को लेकर योगी सरकार और कांग्रेस पार्टी के बीच जारी रस्साकशी अब थमती हुई दिख रही है। 1 हजार बसों के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा यूपी सरकार से अनुमति मांगे जाने के बाद अब यूपी सरकार बसें लेने को तैयार हो गई है।

यह भी पढ़ेंः यूपी के गृह विभाग ने कांग्रेस महासचिव के पत्र के जवाब में मांगी बसों के फिटनेस की जानकारी

ऐसे में बड़ा सवाल ये है की गरीब कामगार, मजदूरों की सेवा के नाम पर दी जा रही मदद पर इतनी राजनीति क्यों?

यह भी पढ़ें: सरकारी खर्चों को कम करने के लिए उठाए बड़े कदम 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह ने यूपी सरकार पर बेवजह राजनीति करने का आरोप लगाते हुये कहा की आखिर जब बसें दिल्ली-यूपी बार्डर पर खड़ी हैं तो उन्हे लखनऊ बुलाकर समय और संसाधन की बर्बादी क्यों की जा रही है। हालांकि इसके बाद फिर से एक पत्र कांग्रेस को यूपी के गृह विभाग ने भेजा। जिसमें सभी बसों को फिटनेस कागजातों के साथ गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर पंहुचाने की बात कही गई है।

Exit mobile version