Site icon Hindi Dynamite News

Yashoda Medicity ने किया ‘क्राउन ऑफ करेज’ समारोह का आयोजन, कैंसर सरवाइवर्स को किया सम्मानित

यशोदा मेडिसिटी ने गाजियाबाद के इंदिरापुरम में 'क्राउन ऑफ करेज' समारोह का आयोजन किया, जिसमें कई कैंसर सरवाइवर्स को सम्मानित किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Yashoda Medicity ने किया ‘क्राउन ऑफ करेज’ समारोह का आयोजन, कैंसर सरवाइवर्स को किया सम्मानित

दिल्ली-एनसीआर: यशोदा मेडिसिटी ने बुधवार को गाजियाबाद के इंदिरापुरम में 'क्राउन ऑफ करेज' समारोह का आयोजन किया, जिसमें कई कैंसर पीड़ितों को सम्मानित किया गया।

'स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए समर्पित'

यशोदा मेडिसिटी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डॉ. पीएन अरोड़ा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "कैंसर का जल्द पता लगना बहुत जरूरी है, क्योंकि इससे बचने की संभावना और इलाज सफल होने की संभावना बढ़ जाती है। यशोदा में हम सर्वश्रेष्ठ तकनीक में निवेश करने और उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच में सुधार करने के लिए समर्पित हैं।"

डॉ. अरोड़ा ने कहा, "क्राउन ऑफ करेज' समारोह जैसी पहलों के माध्यम से, जो कैंसर पीड़ितों की दृढ़ता का सम्मान करता है, हम जागरूकता पैदा करने और अपने मरीजों की स्थिति में बदलाव लाने के लिए प्रारंभिक जांच को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

'गुमनाम नायकों को सम्मानित करने का प्रयास'

यशोदा मेडिसिटी की प्रबंध निदेशक डॉ. उपासना अरोड़ा ने कहा कि 'क्राउन ऑफ करेज' समारोह महज एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि वास्तव में यह उन गुमनाम नायकों को सम्मानित करने का एक प्रयास है, जो जीवित रहने की भावना को मूर्त रूप देते हैं और हम सभी को विपरीत परिस्थितियों का सामना करने के लिए दृढ़ रहने के लिए प्रेरित करते हैं।

ये गणमान्य लोग रहे मौजूद 

यशोदा मेडिसिटी कैंसर के साथ-साथ अन्य विभागों के रोगियों के इलाज के लिए अत्याधुनिक तकनीक प्रदान करती है। इस अवसर पर फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2024 निकिता पोरवाल, फेमिना मिस इंडिया 2024 प्रथम रनर-अप रेखा पांडे, फेमिना मिस इंडिया 2024 द्वितीय रनर-अप आयुषी ढोलकिया सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version