Wrestling: दीपक, रवि ने किया एशियन चैंपियनशिप के लिये क्वालीफाई

टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुके पहलवान दीपक पुनिया (86 किग्रा) और रवि कुमार दहिया(57) ने सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के लिये क्वालीफाई कर लिया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 January 2020, 5:41 PM IST

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुके पहलवान दीपक पुनिया (86 किग्रा) और रवि कुमार दहिया(57) ने सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के लिये क्वालीफाई कर लिया है।

दीपक पुनिया और रवि कुमार दहिया

यह भी पढ़ें:भारतीय गेंदबाजी के कहर से हैदराबाद 69 पर ढेर

राजधानी के केडी जाधव रेसलिंग इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार को हुये ट्रायल में दोनों स्टार पहलवानों ने 17-23 फरवरी तक चलने वाली एशियन चैंपियनशिप के लिये अपने अपने वर्गों में क्वालीफाई कर लिया। इनके अलावा जितेन्दर (74), सत्यव्रत कादियान (97) और सुमित मलिक (125) ने भी क्वालीफाई कर लिया है। (वार्ता)

Published : 
  • 3 January 2020, 5:41 PM IST