महराजगंज: कोल्हुई में तीन दिवसीय विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सुदूर क्षेत्रों के पहलवान प्रतिभागी अपनी कौशल क्षमता का प्रदर्शन किए। दंगल में महिला पहलवानों के कुश्ती का भी कड़ा मुकाबला हुआ देखकर दर्शक भी दंग रह गए।
दर्शकों की जुटी भारी भीड़
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता अनुसार कुश्ती प्रतियोगिता एक जनवरी को शुरू हुआ था, जो तीन दिनों तक चलेगा। कुश्ती में गोरखपुर, अयोध्या, गाजीपुर, हरियाणा और नेपाल तक के पहलवानों ने भाग लिया। कुश्ती में मनोरंजन के लिए दर्शकों की भारी भीड़ जुटी रहीं। पहलवानों ने कड़े मुकाबले में दर्शकों को बांधे रखा।
दर्शकों का फुल मनोरंजन
कुश्ती में जबरदस्त उठापटक को देखकर दर्शक भी रोमांचित हो उठे। रविंदर पहलवान ने अंतरराष्ट्रीय पहलवान मनोज तिवारी को दिया कड़ा टक्कर दिया तो वही नेपाल की पूनम थापा और हरियाणा की अंशु तोमर के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: