Site icon Hindi Dynamite News

Women Hockey World Cup: भारतीय महिला हॉकी टीम ने अमेरिका को हराया

मरियाना कुजूर और दीपिका सोरेंग के दो दो गोल की मदद से भारत ने हॉकी 5 महिला विश्व कप में पूल सी के दूसरे मैच में अमेरिका को 7 . 3 से हराया । पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Women Hockey World Cup: भारतीय महिला हॉकी टीम ने अमेरिका को हराया

मस्कट: मरियाना कुजूर और दीपिका सोरेंग के दो दो गोल की मदद से भारत ने हॉकी 5 महिला विश्व कप में पूल सी के दूसरे मैच में अमेरिका को 7 . 3 से हराया ।

भारत के लिये महिमा चौधरी ( 17वां मिनट ), मरियाना कुजूर ( 20वां और 22वां ), दीपिका सोरेंग ( 23वां और 25वां ), मुमताज खान ( 27वां ) और अजमिना कुजूर ( 29वां ) ने गोल दागे ।

यह भी पढ़ें: शर्मा का शतक, रिंकू की फिफ्टी… फिर भी ये खिलाड़ी ले उड़ा प्लेयर ऑफ द सीरीज

अमेरिका के लिये जैकलीन समफेस्ट (चौथा , 18वां ) और कप्तान लिनीया गोंजालेस ( 14वां ) ने गोल किया ।

समफेस्ट ने रिवर्स शॉट पर अमेरिका को बढत दिलाई जबकि कप्तान लिनीया ने दूसरा गोल करके भारतीय खेमे में खलबली बचा दी ।

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने अपने वार्षिक कार्यक्रम की शुरुआत भारत से की

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  दूसरे हाफ में भारतीयों ने जवाबी हमले बोलकर दबाव बनाया और महिला ने 17वें मिनट में पहला गोल कर दिया । अमेरिका के लिये अगले ही मिनट समफेस्ट ने दूसरा गोल किया ।

इसके बाद से भारतीयों ने लगातार गोल दागे । मरियाना ने 20वें और 22वें मिनट में गोल करके भारत को बराबरी दिलाई । इसके बाद दीपिका के गोल से भारत ने बढत बना ली । दीपिका ने 25वें मिनट में एक और गोल किया । मुमताज और अजमिना ने एक एक गोल करके अमेरिका की हार तय कर दी ।

भारत ने पहले मैच में पोलैंड को 5 . 4 से हराया था ।

Exit mobile version