Site icon Hindi Dynamite News

UP Assembly Session: यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, अनुपूरक बजट समेत ये विधेयक होंगे पेश, जानिये पूरा अपडेट

उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र मंगलवार को शुरू हो गया जिसमें सुचारू कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों सहित सदन के सभी सदस्यों से सहयोग मांगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Assembly Session: यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, अनुपूरक बजट समेत ये विधेयक होंगे पेश, जानिये पूरा अपडेट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र मंगलवार को शुरू हो गया जिसमें सुचारू कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों सहित सदन के सभी सदस्यों से सहयोग मांगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने सत्र शुरू होने से पहले पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सदन का सुचारू संचालन सुनिश्चित करना और इसकी गरिमा को बनाए रखने के लिए विपक्ष भी उतना ही जिम्मेदार है जितना कि सत्ता पक्ष।

उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट के साथ-साथ अन्य विधायी मुद्दे भी पटल पर रखे जाएंगे।

आदित्यनाथ ने कहा, ''उत्तर प्रदेश विधानमंडल ने गरिमामय तरीके से कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए पिछले छह वर्षों में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की है। संवाद के माध्यम से लोकतंत्र के सच्चे लोकाचार के अनुसार गरिमापूर्ण तरीके से कार्यवाही का संचालन हुआ है।''

उन्होंने कहा, 'यह लोगों के लिए भी जिज्ञासा का विषय है क्योंकि यह वही सदन है जहां एक बार मार-पीट की घटना हुई थी। लेकिन आज, सार्वजनिक मुद्दों पर उचित तरीके से चर्चा होती है।''

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सभी विपक्षी सदस्यों के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा, 'मैं सभी सदस्यों, विशेषकर विपक्षी दलों से अपील करता हूं कि वे सदन की गरिमा को बनाए रखने में मदद करें क्योंकि यह विपक्ष की भी जिम्मेदारी है न कि सिर्फ सत्ताधारी दल की।''

आदित्यनाथ ने कहा, ''राज्य सरकार विकास और जनता से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है।''

Exit mobile version