Site icon Hindi Dynamite News

कौन बनेगा दिल्ली पुलिस का नया कमिश्नर, कौन बनेगा यूपी का नया डीजीपी? पढ़ें ये एक्सक्लूसिव खबर

देश की राजधानी दिल्ली और देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश को जल्द ही नया पुलिस प्रमुख मिलने जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज की इस एक्सक्लूसिव खबर में पढ़े किसको मिलेगी पुलिस की कमान
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कौन बनेगा दिल्ली पुलिस का नया कमिश्नर, कौन बनेगा यूपी का नया डीजीपी? पढ़ें ये एक्सक्लूसिव खबर

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के साथ ही देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मौजूदा पुलिस प्रमुख का कार्यकाल 30 जून को खत्म होने जा रहा है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर दिल्ली के नये पुलिस कमिश्नर और उत्तर प्रदेश के नये डीजीपी के पद पर कौन विराजमान होगा। पुलिस प्रमुख के इन दोनों पदों के लिये उल्टी गिनती शुरू हो गई है और माना जा रहा है कि सरकार शीघ्र ही इन पदों पर नये नामों का ऐलान कर सकती है।

दिल्ली में एक्सटेंशन या नई नियुक्ति

जहां तक दिल्ली के नये पुलिस कमिश्नर का सवाल है तो इस बात के भी कयास लगाये जा रहे हैं कि मौजूदा पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव के कार्यकाल को ही फिलहाल एक्सटेंशन भी दिया जा सकता है। एक्सटेंशन या नई नियुक्ति को लेकर भी सरकार फिलहाल उलझी हुई हैष यदि मौजूदा कमिश्नर को एक्सटेंशन नहीं मिलता है तो दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर के नाम को लेकर भी दावेदारों की फेहरिस्त लंबी मानी जा रही है।

कई सीनियर आईपीएस कतार में

डाइनामाइट न्यूज को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस कमिश्नर के लिये तीन आईपीएस अफसरों में भिंड़त चल रही है। सरकार भी इन तीन नामों पर मंथन कर रही है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर के दावेदारों की लिस्ट में 1987 और 1988 बैच के कई सीनियर आईपीएस अधिकारी कतार में हैं। नए कमिश्नर के दावेदारों की लिस्ट में सबसे टॉप पर नाम 1988 बैच के सीनियर आईपीएस अधिकारी बालाजी श्रीवास्तव का है। उनको इस पद के लिए प्रबल दावेदार के रूप में माना जा रहा है. मौजूदा समय में वह स्पेशल कमिश्नर (विजिलेंस) हैं।

यदि इनमें से कोई नाम फाइनल नहीं होता है तो मौजूदा पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव को एक साल का एक्सटेंशन दिया जा सकता है।

यूपी के मौजूदा डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी

उत्तर प्रदेश के नये डीजीपी पर मंथन 

दिल्ली पुलिस प्रमुख के अलावा उत्तर प्रदेश के मौजूदा डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी भी 30 जून को रिटायर हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश का नया डीजीपी कौन बनेगा इसके लिए कई अफसरों के नाम पर मंथन हो रहा है। जिन अफसरों को इस रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है, उनमें 1986 बैच के आईपीएस मुकुल गोयल, 1986 बेच के ही आईपीएस अफसर नासिर कमाल, 1987 बैच के आईपीएस अफसर डा. आरपी सिंह शामिल हैं।

इन नामों की सबसे ज्यादा चर्चा

डाइनामाइट न्यूज को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 1987 बैच के आईपीएस मुकुल गोयल का नाम यूपी के नये डीजीपी के लिये सुझाये जा रहे नामों में सबसे ऊपर है और वे सरकार के भी पंसदीदा है। मुकुल गोयल इस समय केंद्र में बीएसएफ में एडीजी हैं। उनका रिटायरमेंट फरवरी 2024 में है।

मुकुल गोयल के बाद वरिष्ठता के क्रम में डीजी ईओडब्ल्यू डा. आरपी सिंह हैं। आरपी सिंह ने न सिर्फ ईओडब्ल्यू और एसआईटी को नई पहचान दी है, बल्कि कई बड़े घपलों की समयबद्ध जांच भी पूरी की है। बताया जाता है कि लिस्ट में इन तीन अफसरों के अलावा कुछ और नाम भी शामिल हैं लेकिन वरिष्ठता,अनुभव और सरकार की हिसाब से उक्त तीन नाम सबसे आगे चल रहे हैं।

Exit mobile version