Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan CM: राजस्थान में किसके सिर सजेगा सीएम का ताज? फैसला आज, बैठकों का दौर जारी, BJP ऑफिस हलचल तेज

राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इस सवाल का जवाब आज शाम तक मिलने की संभावना है। जयपुर में भाजपा कार्यालय के बाहर हलचल तेज होने लगी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajasthan CM: राजस्थान में किसके सिर सजेगा सीएम का ताज? फैसला आज, बैठकों का दौर जारी, BJP ऑफिस हलचल तेज

जयपुर: राजस्थान में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर एक सप्ताह से चला आ रहा सस्पेंस आज शाम तक खत्म होने की संभावना है। राज्य के नये मुख्यमंत्री के लिये आज विधायक दल की बैठक होनी है, जिसमें तीन केंद्रीय पर्यवेक्षक भी शामिल होंगे। राजस्थान में नये मुख्यमंत्री के लिये विधायक दल की बैठक से पहले बैठकों का दौर जारी है और भाजपा कार्यालय में हलचल बढ़ती जा रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सीएम के नाम पर लग रही तमाम अटकलों के बीच मंगलवार सुबह कुछ विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया से मुलाकात की। इस मुलाकत में क्या बातें हुई, यह जानकारी तो सामने नहीं आई लेकिन नई तरह की अटकलों ने जरूर जोर पकड़ लिया है।

विधायक दल की बैठक से पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मिलने वालों में विधायकों में काली चरण सराफ, बाबू सिंह राठौर और गोपाल शर्मा शामिल हैं। इससे पहले कल यानी सोमवार को भी 10 विधायक वसुंधरा राजे से मिलने उनके घर पहुंचे थे।

वसुंधरा राजे के साथ विधायकों की लगातर हो रही बैठक के बाद एक बार फिर से वसुंधरा का नाम सीएम रेस की चर्चा में आ गया है।  राजनीतिक जानकारों का मानना है कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश दोनों ही राज्यों में भाजपा ने में पुरुष मुख्यमंत्री बनाए है इसलिये हो सकता है कि भाजपा यहां सामान्य वर्ग की महिला को मुख्यमंत्री बना सकती है।

दो राज्यों में भाजपा ने ST और OBC वर्ग के नेताओं को सीएम बनाया है। इसलिये राजस्थान में सामान्य वर्ग को मुख्यमंत्री का पद दिया जा सकता है।

Exit mobile version