Site icon Hindi Dynamite News

Delhi CM Announcement: दिल्ली के सीएम का ताज किसके सिर? ऐलान आज, जानिये ये बड़े अपडेट

दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसकी जानकारी भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद आज सामने आने वाली है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिये दिल्ली की सियासत से जुड़ी खास बातें
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi CM Announcement: दिल्ली के सीएम का ताज किसके सिर? ऐलान आज, जानिये ये बड़े अपडेट

नई दिल्ली: 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी भारतीय जनता पार्टी सरकार की ताजपोशी की तैयारियां जोरों पर हैं। रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण की तैयारियां जारी है। लेकिन दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इस सवाल का जवाब अभी तक नहीं मिल सका है। भाजपा के सीएम फेस को लेकर जारी सस्पेंस आज खत्म होने वाला है। सीएम पद के चेहरे को लेकर लगायी जा रही अटकलों पर आज शाम तक विराम लग जायेगा। 

भाजपा में मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम मुहर लगाने की कवायद जारी है। आज शाम को भाजपा विधायक दल की बैठक में नए सीएम का नाम तय किया जाएगा, जिसके बाद सीएम के नाम का औपचारिक ऐलान होगा। इसके बाद कल यानी गुरूवार को दोपहर 12 बजे रामलीला मैदान में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण होगा।

शपथ ग्रहण समारोह के लिये भाजपा द्वारा निमंत्रण पत्र भेजे गये हैं, जिसमे शपथ ग्रहण समारोह का वक्त गुरूवार दोहपर 12 बजे लिखा गया है।

भाजपा विधायक दल की बैठक से पहले दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के चयन के लिए बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक आज होने जा रही है।

नए मुख्यमंत्री को लेकर कई नामों पर चर्चा चल रही है। इस लिस्ट में पहला नाम प्रवेश वर्मा का है। नई दिल्ली की भारी भरकम विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा को फिलहाल सीएम रेस में फ्रंटरनर माना जा रहा है।

Exit mobile version