रायबरेली: रेलवे ट्रैक पार करते समय बाइक सवार की बाल-बाल बची जान, जानिए पूरा मामला

रायबरेली में एक युवक को जल्दबाजी में रेलवे ट्रेक को पार करने का प्रयास करना भारी पड़ गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 January 2025, 7:54 PM IST

रायबरेली: जल्दबाजी में मोटरसाइकिल सवार युवक को रेलवे ट्रैक पार करने का प्रयास भारी पड़ गया। बताया जा रहा है कि बन्द रेलवे क्रासिंग को पार करते हुए अचानक ट्रेन आ जाने से मोटरसाइकिल सवार बाइक को ट्रैक पर छोड़कर भाग गया जिससे मोटरसाइकिल रेल इंजन में फंस गई और दो किमी तक ट्रेन के साथ घसीटती रही। ट्रेन रुकने के बाद मोटरसाइकिल को बाहर निकाला गया । 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह हादसा ऊंचाहार प्रयागराज रेल खंड पर क्षेत्र के गांव दिगपाल का पुरवा मजरे अरखा के पास हुआ है।

जानकारी के अनुसार यहां पर पहले रेलवे क्रॉसिंग थी। कुछ साल पहले रेलवे ने इस क्रॉसिंग को बंद कर दिया। इसके बावजूद लोग इस क्रॉसिंग से पैदल आवागमन करते हैं।

रविवार की दोपहर एक युवक मोटरसाइकिल को पैदल लेकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। उसी समय कानपुर से प्रयागराज जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन आ गई और जल्दबाजी में युवक की मोटरसाइकिल ट्रैक में उलझ गई। उसके बाद युवक मोटरसाइकिल को छोड़कर भाग गया। उधर ट्रेन आने पर मोटरसाइकिल इंजन में फंस गई और करीब दो किमी तक रेलवे ट्रैक में घसीटती रही।

ट्रेन के लोको पायलट ने यह देखकर ट्रेन रोक दी और मोटरसाइकिल को इंजन से बाहर निकाला। मामले की सूचना अधिकारियों को दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची आरपीएफ ने मोटरसाइकिल को कब्जे में लिया है। उसके बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई। इस बीच करीब आधा घंटा तक ट्रेन खड़ी थी।

आरपीएफ प्रभारी राज बहादुर सिंह यादव ने बताया कि मोटरसाइकिल को कब्जे में लिया गया है, उसके स्वामी का पता लगाया जा रहा है। मामले में रेलवे अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Published : 
  • 5 January 2025, 7:54 PM IST