Site icon Hindi Dynamite News

DN Exclusive: कहां हैं तेजस्वी यादव? क्या हैं नाराज? राजनीतिक गतिविधियों से दूर सिंगापुर में होने की चर्चा

बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद से किसी सार्वजनिक या पार्टी के कार्यक्रम में नही दिखे हैं। खबर है कि वे सिंगापुर में हैं। पार्टी हलकों से लेकर विपक्ष तक में चर्चाओं का बाजार गर्म है। क्या वे पारिवारिक घटनाचक्रों को लेकर नाराज हैं? जितने मुंह, उतनी बात.. डाइनामाइट न्यूज़ की विशेष रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
DN Exclusive: कहां हैं तेजस्वी यादव? क्या हैं नाराज? राजनीतिक गतिविधियों से दूर सिंगापुर में होने की चर्चा

पटना: बिहार के राजनीतिक हलकों में ये खबर गर्म है कि आखिर इन दिनों नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मंत्री तेजस्वी यादव हैं कहां? 

यह भी पढ़ें: IRCTC घोटाला- राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को मिली अंतरिम जमानत

कोई उन्हें विदेश में बता रहा है तो कोई परिवार से नाराज। लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद से तेजस्वी किसी सार्वजनिक या पार्टी के कार्यक्रम में नही दिखे हैं।

दो सप्ताह पूर्व पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित इफ्तार की दावत से भी तेजस्वी गायब थे, उस वक्त कहा गया कि वे दिल्ली में हैं और उनकी तबियत नासाज है। इसी 10 जून को पाटी के दिग्गज नेता भोला यादव की बेटी की शादी में वे नही दिखे। 

यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव का सीएम नीतीश पर जहर देकर मारने की साजिश रचने का आरोप

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक तेजस्वी की बहन रोहिणी सिंगापुर रहती हैं और इन दिनों वे वहीं है। सवाल ये है कि कब तेजस्वी पटना लौटेंगे और राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय होंगे? इसका जवाब राजद का हर कार्यकर्ता जानना चाहता है।

Exit mobile version