Site icon Hindi Dynamite News

West Bengal: पटाखा फैक्टरी में जबरदस्त विस्फोट, तीन लोगों की मौत, कई घायल

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में रविवार सुबह एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट होने से तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
West Bengal: पटाखा फैक्टरी में जबरदस्त विस्फोट, तीन लोगों की मौत, कई घायल

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में रविवार सुबह एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट होने से तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब दस बजे उस समय हुआ, जब कोलकाता से लगभग 30 किलोमीटर उत्तर में दुत्तापुकुर पुलिस थाना क्षेत्र में नीलगंज के मोशपोल इलाके में कई लोग पटाखा फैक्टरी में काम कर रहे थे।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'अब तक तीन शव मिले हैं। विस्फोट में कई लोग घायल हुए हैं।'

उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मई में पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में इसी तरह के विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई थी।

Exit mobile version