Site icon Hindi Dynamite News

UP Weather Forecast: प्रचंड गर्मी और लू से झुलस रहे यूपी में जल्द पहुंचेंगे बादल, जानिये पूरा मौसम अपडेट

प्रचंड गर्मी और लू से झुलस रहे उत्तर प्रदेश की धरा को तरबतर करने के लिये पानी भरे बदरा दहलीज पर पहुंचने वाले हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Weather Forecast: प्रचंड गर्मी और लू से झुलस रहे यूपी में जल्द पहुंचेंगे बादल, जानिये पूरा मौसम अपडेट

लखनऊ: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई क्षेत्र इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है। उत्तर प्रदेश भी प्रचंड गर्मी और लू से झुलस रहा है। लेकिन मौसम पुर्वानुमान के मुताबिक यूपी के लोगों को भीषण गर्मी से जल्द राहत मिल सकती है। उत्तर प्रदेश की धरा को तरबतर करने के लिये पानी से भरे बदरा यूपी की दहलीज पर पहुंचने वाले हैं।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इक्का दुक्का इलाकों में तेज रफ्तार हवाओं के साथ बारिश होने का अनुमान है, जिसके बाद यूपी के लोगों को प्रचंड गर्मी और लू से छुटकारा मिल सकता है।

मौसम विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक 15 जून से राज्य में बादल छाये रहने और तेज रफ्तार हवाओं के साथ बारिश के आसार है जिससे तापमान में कमी आने के आसार है हालांकि उमस में इजाफा होगा।

समाचार ऐजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक मौसम में बदलाव का सिलसिला कम से कम 19 जून तक जारी रहने की संभावना है। इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बिजली चमकने और बारिश का अनुमान है वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ वर्षा होने के आसार हैं। 

Exit mobile version