Site icon Hindi Dynamite News

Weather Updates: इन राज्यों में अगले 48 घंटों के लिए अलर्ट जारी, बारिश और बर्फबारी से बढ़ेगी ठिठुरन

सर्दी से भारत के कई राज्य ठिठुर रहे हैं। दिल्ली सहित कई राज्यों में पारा गिरने से ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। पढ़ें पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Weather Updates: इन राज्यों में अगले 48 घंटों के लिए अलर्ट जारी, बारिश और बर्फबारी से बढ़ेगी ठिठुरन

नई दिल्लीः दिल्ली सहित सर्दी से उत्तर भारत ठिठुर रहा है। सर्दी के साथ धुंध ने लोगों की परेशानी और ज्यादा बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने पारा गिरने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में सर्दी और ज्यादा परेशानी बढ़ाने वाली है। मौसम विभाग ने बताया कि 48 घंटों में यूपी में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है। बारिश और बर्फबारी से तामपान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। 

पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नए विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण अगले 48 घंटे के दौरान उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में बारिश के साथ-साथ ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है। हिमाचल प्रदेश में ठंड से एक नदी पूरी की पूरी जम गई और लोगों को उस पर चलते हुए देखा गया।

हिमाचल प्रदेश में ठंड से एक नदी पूरी जम गई

पश्चिम मध्य प्रदेश के उत्तरी भागों में भी शीत लहर की स्थिति का अनुभव होने की संभावना है। 28 से 29 दिसंबर के बीच उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश में अलग-अलग पॉकेट में ग्राउंड फ्रॉस्ट की स्थिति होने की संभावना है।

Exit mobile version