Site icon Hindi Dynamite News

Weather Update: दिल्ली-NCR में घने कोहरे की चादर, ठिठुरन भी बढ़ी, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में आज घना कोहरा छाया रहा जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। हाईवे पर चलने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Weather Update: दिल्ली-NCR में घने कोहरे की चादर, ठिठुरन भी बढ़ी, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

नई दिल्ली: राजधानी में आज शुक्रवार को ठिठुरन के बीच घना कोहरा भी छाया हुआ है। थोड़ी सी दूर का कुछ नहीं दिख रहा था। इससे हाईवे पर चलने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वाहन चालकों को सुबह के समय भी गाड़ियों की लाइट जलाकर ही चलना पड़ा। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूरे एनसीआर में ठिठुरन बढ़ने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ऐसे में ज्यादातर लोग आग जलाकर हाथ सेंकते नजर आए। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है।

मौसम विभाग ने जारी किया है ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार सुबह ज्यादातर जगह स्मॉग एवं मध्यम से घना कोहरा रहने की संभावना है। कहीं-कहीं बहुत घना कोहरा भी हो सकता है। शाम एवं रात के समय भी यही स्थिति रहेगी। दिन में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 17 और आठ डिग्री रह सकता है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है।

एनसीआर में हवा की गुणवत्ता भी बहुत खराब

नए साल के तीसरे ही दिन दिल्ली एनसीआर की हवा बिगड़ गई। एक्यूआई ''बहुत खराब'' श्रेणी में यानी 900 से ऊपर पहुंच गया। एनसीआर के शहरों के एक्यूआई में भी वृद्धि दर्ज की गई। बताया जाता है कि ऐसा हवा की रफ्तार मंद होने के चलते हुआ। हाल फिलहाल इसमें बहुत बदलाव होने की भी संभावना नहीं है।

 

Exit mobile version