Site icon Hindi Dynamite News

UP में अचानक बदला मौसम! आंधी के बाद बूंदाबांदी से किसानों की बढ़ी परेशानी

यूपी में कुछ इलाकों में मौसम ने बदला मिजाज हल्की बारिश से किसान परेशान पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP में अचानक बदला मौसम! आंधी के बाद बूंदाबांदी से किसानों की बढ़ी परेशानी

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में शनिवार को राजधानी लखनऊ व आसपास के जिलों में अचानक मौसम बदल गया। आसमान में घने बादल छा गए और गरज-चमक के बीच हल्की बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

हल्की बारिश और तेज हवाएं 

डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। उमस से परेशान लोगों को तेज हवाओं ने ठंडक का एहसास कराया। हालांकि मौसम विज्ञानियों के मुताबिक यह राहत कुछ समय के लिए ही है। रविवार से पूरे प्रदेश में मौसम सामान्य हो जाएगा और तापमान में लगातार बढ़ोतरी होने लगेगी। शनिवार को लखनऊ समेत पश्चिमी यूपी के मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत और बुलंदशहर समेत कई जिलों में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलीं।

हवाओं के चलते यह बदलाव

लखनऊ में सुबह से ही बादल छाए रहे और दोपहर होते-होते हल्की बारिश हुई। 20-25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही पश्चिमी हवाओं ने दिन के तापमान में करीब 3 डिग्री की गिरावट ला दी, जिससे लोगों ने राहत महसूस की।  मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक  के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के चलते यह बदलाव हुआ है। हालांकि यह बदलाव ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगा। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार रविवार से राज्य में मौसम फिर सामान्य हो जाएगा और अगले 2-3 दिनों में तापमान धीरे-धीरे बढ़ने लगेगा।

Exit mobile version