Site icon Hindi Dynamite News

WB Panchayat Election: नदिया जिले में हिंसक झड़प, एक टीएमसी कार्यकर्ता की मौत, 11 घायल

पश्चिम बंगाल में शनिवार को हुए पंचायत चुनाव के दौरान नदिया जिले में दो पार्टियों के सदस्यों के बीच हुई झड़प में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई और कम से कम 11 अन्य घायल हो गए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
WB Panchayat Election: नदिया जिले में हिंसक झड़प, एक टीएमसी कार्यकर्ता की मौत, 11 घायल

नदिया (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल में शनिवार को हुए पंचायत चुनाव के दौरान नदिया जिले में दो पार्टियों के सदस्यों के बीच हुई झड़प में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई और कम से कम 11 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जिले के छपरा प्रखंड के अंतर्गत कल्याणदाहा में सत्तारूढ़ टीएमसी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच यह झड़प हुई।

उन्होंने कहा कि झड़प में घायल अमजद हुसैन को छपरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस के विधायक रुकबानूर रहमान ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमले के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताया।

रहमान ने कहा, “कांग्रेस के गुंडों ने मेरी पार्टी के साथियों पर उस समय धारदार हथियारों से हमला किया, जब वे वोट डालने जा रहे थे। कांग्रेस आतंक के बल पर क्षेत्र पर कब्जा करना चाहती है।”

इस बीच, राज्य के एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि जिले के तेहट्टा के हाथीशाला में टीएमसी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों के बीच हुई झड़प के बाद हालात काबू में करने के लिए केंद्रीय बलों को हवा में गोलियां चलानी पड़ीं।

उन्होंने कहा, “यह घटना उस समय हुई जब हाथीसाला के रायपारा प्राथमिक स्कूल में मतदान केंद्र पर मतदान किया जा रहा था। टीएमसी और भाजपा के सदस्य एक-दूसरे से भिड़ गए और बूथ के बाहर बम फेंके गए। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए केंद्रीय बलों ने हवा में गोलीबारी की।

Exit mobile version